Elon Musk की संपत्ति में फिर हुआ इजाफा, 400 बिलियन डॉलर पहुंची नेट वर्थ
ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक एलन मस्क की संपत्ति बढ़ने के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स अमेजन के जेफ बेजोस है। दोनों की नेटवर्थ में 200 बिलियन डॉलर से अधिक का अंतर देखने को मिला है।
टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इन दिनों फिर चर्चा में आ गए है। एलन मस्क की नेटवर्थ अब 400 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। इतनी कीमत के साथ ही एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। एलन मस्क की संपत्ति अब 447 बिलियन डॉलर हो गई है।
ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक एलन मस्क की संपत्ति बढ़ने के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स अमेजन के जेफ बेजोस है। दोनों की नेटवर्थ में 200 बिलियन डॉलर से अधिक का अंतर देखने को मिला है।
शेयर बिकने से बढ़ा नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में ही एलन मस्क की नेटवर्थ 62.8 बिलियन डॉलर बढ़ गई है। एलन मस्क की संपत्ति 400 बिलियन डॉलर से बढ़कर 477 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक एलन मस्क के नेटवर्थ में 50 बिलियन डॉलर बढ़ गई है। वर्ष 2024 में एलन मस्क की संपत्ति 218 बिलियन डॉलर बढ़ गई है।
बता दें कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत होने के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ बढ़ रही है। राष्ट्रपति चुनाव से पहले भी और चुनाव होने के बाद तक टेस्ला के शेयर 65 फीसदी बढ़ चुके है। नई सरकार ने बनने से पहले ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स क्रेडिट को खत्म करेना का ऐलान किया है। इससे टेस्ला की विरोधी कंपनियों को लाभ हुआ है। वहीं सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है।
अन्य न्यूज़