वोटिंग से 8 दिन पहले झारखंड में CBI का बड़ा एक्शन, 16 जगह डाली रेड

CBI
ANI
अभिनय आकाश । Nov 5 2024 5:26PM

जांच एजेंसी वर्तमान में 16 स्थानों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें झारखंड में 14, पटना में एक और कोलकाता में एक जगह शामिल है। हालिया बरामदगी झारखंड के प्रसिद्ध निम्बू पहाड़ क्षेत्र से मूल्यवान पत्थरों की कथित अवैध निकासी के संबंध में सीबीआई जांच का हिस्सा थी।

झारखंड में चुनाव से पहले सीबीआई की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अवैध पत्थर खनन पर एक बड़ी कार्रवाई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन राज्यों में 16 स्थानों पर छापेमारी की और 50 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी, एक किलोग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी और कई संपत्ति जब्त की है। अधिकारियों के अनुसार, जांच एजेंसी वर्तमान में 16 स्थानों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें झारखंड में 14, पटना में एक और कोलकाता में एक जगह शामिल है। हालिया बरामदगी झारखंड के प्रसिद्ध निम्बू पहाड़ क्षेत्र से मूल्यवान पत्थरों की कथित अवैध निकासी के संबंध में सीबीआई जांच का हिस्सा थी। 

इसे भी पढ़ें: सीमा शुल्क अधिकारी वाणिज्यिक धोखाधड़ी के मामलों की जांच एक साल में पूरी करें : CBIC

आरोप है कि इन पत्थरों का बिना अनुमति के खनन किया गया और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचा गया। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर अवैध खनन मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छापेमारी की गयी। इसके अलावा सीबीआई की टीम की ओर से कोलकाता और पटना में भी छापेमारी की गई है। 1200 करोड़ रुपए के अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने रेड के दौरान अलग-अलग ठिकानों से 30 लाख रुपए जब्त किए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़