भूपेश बघेल ने आरएसएस पर परोक्ष रूप से कटाक्ष, कहा- हिटलर, मुसोलिनी भाजपा के आदर्श

Bhupesh Baghel indirectly took a dig at RSS

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि तानाशाह एडोल्फ हिटलर और बेनिटो मुसोलिनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आदर्श हैं तथा उसकी विचारधारा आयातित है और झूठे प्रचार-प्रसार पर आधारित है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि तानाशाह एडोल्फ हिटलर और बेनिटो मुसोलिनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आदर्श हैं तथा उसकी विचारधारा आयातित है और झूठे प्रचार-प्रसार पर आधारित है। भाजपा के वैचारिक मार्गदर्शक आरएसएस पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “आप उनकी संस्कृति को देख सकते हैं। वे निक्कर और काली टोपी पहनते हैं और ड्रम बजाते हैं। ये भारतीय पोशाक नहीं हैं। वे उसी (हिटलर और मुसोलिनी) से प्रेरित हैं और उसी के अनुसार काम करते हैं।”

इसे भी पढ़ें: मादक पदार्थ तस्करी के कारण किशोर, छात्र हो रहे नशे की लत के शिकार: उच्च न्यायालय

बघेल जयपुर में कांग्रेस की रैली में भाग लेकर लौटने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी ने हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी का एक नया विमर्श खड़ा किया है, बघेल ने कहा, “भाजपा की विचारधारा आयातित है। कांग्रेस ने अपनी विचारधारा ऋषि मुनियों (ऋषियों) की परंपरा से ली है।

इसे भी पढ़ें: सरकार एससी /एसटी अधिनियम के उचित कार्यान्वयन के वास्ते राष्ट्रीय हेल्पलाइन शुरू करेगी

शंकराचार्य हों, गौतम बुद्ध हों, गुरु नानक देव हों, कबीर हों या गुरु घासीदास, हमारे सभी ऋषि मुनियों ने सत्य की बात की है। यही बात महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा- सत्य के साथ मेरे प्रयोग में भी लिखी थी।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नींव झूठ और धोखाधड़ी पर आधारित है और इसलिए हिटलर एवं मुसोलिनी उसके आदर्श हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़