भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की उठाई मांग

Bhopal MP Pragya Thaku
दिनेश शुक्ल । Feb 13 2021 11:01PM

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मांग की कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए। उन्होंने इस संबंध में एक प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा। सांसद ने मध्य प्रदेश के विकास को ध्यान में रखते हुए मुंबई से उज्जैन, सीहोर और संत हिरदाराम नगर होते हुए बलिया-छपरा-मुज्जफरपुर तक ट्रेन चलाने की मांग समिति के सामने रखी।

भोपाल। भोपाल से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने राजधानी के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर अटलजी के नाम पर किए जाने की मांग की है। उन्होंने अपनी यह मांग रेलवे संसदीय स्थायी समिति की बैठक में रखी। हाल ही प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ईदगाह हिल्स का नाम गुरु नानक टेकरी किए जाने की मांग उठाकर विवाद खड़ा कर चुके हैं। इसके बाद अब सांसद साध्वी प्रज्ञा ने हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठा दी है।

 

इसे भी पढ़ें: चोरी किए गए वाहन क्लेम मामले में मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता आयोग का अहम फैसला, बीमा कंपनी को देनी पड़ेगी ब्याज सहित क्लेम राशि

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का मुद्दा भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नई दिल्ली में रेलवे संसदीय स्थाई समिति की बैठक में उठाया। उन्होंने इस संबंध में अध्यक्ष राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में यह बात रखी। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मांग की कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए। उन्होंने इस संबंध में एक प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा। सांसद ने मध्य प्रदेश के विकास को ध्यान में रखते हुए मुंबई से उज्जैन, सीहोर और संत हिरदाराम नगर होते हुए बलिया-छपरा-मुज्जफरपुर तक ट्रेन चलाने की मांग समिति के सामने रखी। उन्होंने कहा कि कई जगहों के लिए अभी सीधे ट्रेन नहीं हैं। ऐसे में इन ट्रेन के शुरू होने से यहां के लोगों को काफी आसानी हो जाएगी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़