Manipur के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को भी ‘‘ज्ञान’’ दें संघ प्रमुख भागवत : Digvijay Singh

Digvijay Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Jun 11 2024 10:20PM

मणिपुर के हालात पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि भागवत को इस बारे में मोदी को भी समझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागवत द्वारा मणिपुर के बारे में मोदी को भी ‘‘ज्ञान’’ दिया जाना चाहिए।

इंदौर । कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मणिपुर के हालात पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि भागवत को इस बारे में मोदी को भी समझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागवत द्वारा मणिपुर के बारे में मोदी को भी ‘‘ज्ञान’’ दिया जाना चाहिए क्योंकि राज्य में जातीय हिंसा की शुरुआत के बाद से अब तक प्रधानमंत्री ने वहां का दौरा नहीं किया है। भागवत ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि मणिपुर पिछले एक साल से शांति की राह देख रहा है और इस संघर्षग्रस्त राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता से विचार किया जाना चाहिए। 

संघ प्रमुख के इस बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए दिग्विजय सिंह ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, मैं भागवत से अनुरोध करूंगा कि वह यह ज्ञान प्रधानमंत्री मोदी को भी दें। वह (मोदी) अब तक वहां (मणिपुर) गए नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उनके नाम के आगे से मोदी का परिवार शब्द हटा लें। इस बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, मोदी का परिवार तो बन चुका है। जितने भी भ्रष्ट लोग हैं, वे सब मोदी के परिवार के अंग बन चुके हैं। इसलिए उन्होंने (मोदी समर्थकों ने) शायद शर्म के कारण अपने नाम के आगे से मोदी का परिवार शब्द हटाया होगा। इस सिलसिले में संभवत: संघ परिवार ने भी कोई आदेश दिया होगा। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की संभावना पर उन्होंने कहा, अभी तो इस सरकार को शपथ लिए एक ही दिन हुआ है। आगे देखते हैं कि क्या होता है। सिंह ने एक सवाल पर यह भी कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘‘मिजाज’’ पूरा देश जानता है। प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में मुस्लिम समुदाय के किसी भी नेता को जगह नहीं दिए जाने पर सिंह ने कहा कि इस तरह का फैसला सरकार के विवेक पर निर्भर करता है। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के चुनावी वादे के भविष्य पर उन्होंने सीधी प्रतिक्रिया टालते हुए कहा,‘‘देखिए, आगे क्या होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़