अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचीं बंगाल की CM ममता बनर्जी, पत्नी सुनीता और उनके माता-पिता से की मुलाकात

Mamata Banerjee reached Arvind Kejriwal house
ANI/Delhi CMO
अंकित सिंह । Jul 26 2024 7:26PM

चड्ढा ने आगे कहा ममता बनर्जी ने संदेश दिया कि संघर्ष की इस घड़ी में वह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी हैं। आपको बता दें कि ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं। आप सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद थे। सुनीता केजरीवाल ने उनका स्वागत किया। उन्होंने केजरीवाल के माता-पिता का आशीर्वाद लिया। मुलाकात की जानकारी देते हुए चड्ढा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी और माता-पिता से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं। उन्हें अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की चिंता है। 

इसे भी पढ़ें: AAP का मिशन हरियाणा, अगले 15 दिनों में 45 रैलियां करने की तैयारी, सुनीता केजरीवाल भी करेंगी संबोधित

चड्ढा ने आगे कहा ममता बनर्जी ने संदेश दिया कि संघर्ष की इस घड़ी में वह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी हैं। आपको बता दें कि ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से एक दिन पहले बनर्जी ने राजधानी में कहा कि इस नीति आयोग को रोकें। यह बैठकें बुलाने के अलावा कुछ नहीं करता। योजना आयोग को वापस लाओ। 

इसे भी पढ़ें: Delhi में यमुना पर विषाक्त झाग बनने के लिए केजरीवाल सरकार की लापरवाही जिम्मेदार: वीरेंद्र सचदेवा

यह पूछे जाने पर कि वह अपने कुछ गठबंधन सहयोगियों के विपरीत नीति आयोग की बैठक में क्यों भाग ले रही हैं, जिन्होंने बहिष्कार का फैसला किया है। बनर्जी ने कहा कि आने की कोई जरूरत नहीं है और मैंने उनके बजट के कारण अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था। लेकिन अभिषेक और अन्य ने मुझे मना लिया और मैंने हेमंत (सोरेन) से भी बात की, जो आ रहे हैं। उन्होंने उत्तर बंगाल पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि समस्या समन्वय की है. हर राज्य की अपनी प्राथमिकताएँ होती हैं, लेकिन मैं संघवाद में विश्वास करता हूँ। भाजपा देश को तोड़ना चाहती है। उनके नेता बांटने की बात कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़