बंगाल: हड़ताली डॉक्टरों के साथ बैठक के सीधे प्रसारण पर सहमत हुईं सीएम ममता बनर्जी
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री बैठक के सीधे प्रसारण की मांग पर सहमत हो गई हैं।’’ यह बैठक हावड़ा में राज्य सचिवालय से सटे एक सभागार में होगी।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ सोमवार को प्रस्तावित बैठक के सीधे प्रसारण (लाइव कवरेज) के लिए सहमति दे दी है। इससे हफ्ते भर से जारी गतिरोध सुलझने का रास्ता साफ हो गया है। पहले राज्य सरकार ने बैठक के सीधे प्रसारण की हड़ताली डॉक्टरों की मांग ठुकरा दी थी। यह बैठक आज ही होनी थी।
इसे भी पढ़ें: राजधानी में आज सभी डॉक्टरों की हड़ताल, पश्चिम बंगाल के समर्थन में काम का किया बहिष्कार
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री बैठक के सीधे प्रसारण की मांग पर सहमत हो गई हैं।’’ यह बैठक हावड़ा में राज्य सचिवालय से सटे एक सभागार में होगी।
इसे भी पढ़ें: केंद्र ने डॉक्टरों की हड़ताल और हिंसा पर ममता से मांगी अलग-अलग रिपोर्ट
समूचे पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर स्थानीय एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कार्यरत अपने दो सहकर्मियों पर हुए हमले के विरोध में हड़ताल पर हैं। आरोप है कि दोनों जूनियर डॉक्टरों पर एक मरीज के परिजन ने हमला किया था। उस मरीज की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी।
Gujarat: Indian Medical Association today has called for a nationwide strike of doctors in the wake of violence against doctors in West Bengal; Doctors at Sir Sayajirao General Hospital in Vadodara hold protest outside Out Patient Department pic.twitter.com/Ya6NS3CE3x
— ANI (@ANI) June 17, 2019
इसे भी देखें-
अन्य न्यूज़