Bengal: बीएसएफ ने 2.57 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद किए

gold biscuits
प्रतिरूप फोटो
ANI

बीएसएफ के एक दल ने विशेष सूचना के आधार पर सोने का पता लगाने के लिए सोमवार को खोज अभियान चलाया। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘तालाब में सोने के 40 बिस्कुट मिले। बाजार में इनकी कीमत 2.57 करोड़ रुपये के आसपास होने का अनुमान है।’’

कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कल्याणी सीमा चौकी क्षेत्र में एक तालाब से करीब 2.57 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के एक दल ने विशेष सूचना के आधार पर सोने का पता लगाने के लिए सोमवार को खोज अभियान चलाया। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘तालाब में सोने के 40 बिस्कुट मिले। बाजार में इनकी कीमत 2.57 करोड़ रुपये के आसपास होने का अनुमान है।’’

बयान के अनुसार, कुछ महीने पहले पीछा किए जाने पर एक तस्कर ने तालाब में छलांग लगा दी थी और सोना वहां छिपा दिया था। बयान में कहा गया है, ‘‘जब हमने उसे पकड़ा, तो उसके पास कुछ नहीं मिला। इसलिए हमने उसे रिहा कर दिया। उसने सोना तालाब में छिपा दिया था और उसे निकालने के मौके की फिराक में था।’’ बयानु के मुताबिक, बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 2022 में 113 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़