बंगाल भाजपा ने ममता बनर्जी से उपराष्ट्रपति चुनाव में धनखड़ का समर्थन करने का आग्रह किया

BJP
Google Creative Commons.

टीएमसी ने उप-राष्ट्रपति चुनाव पर चुप्पी साध रखी है। बृहस्पतिवार को बनर्जी के आवास पर एक बैठक के दौरान विपक्ष का रुख तय होने की संभावना है। ज्ञात हो कि विपक्ष ने उप-राष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

कोलकाता|  पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का आग्रह किया।

मजुमदार ने कहा, धनखड़ राज्य के अब तक के सबसे अच्छे राज्यपाल रहे हैं। वह लोकतंत्र और संविधान के संरक्षक हैं। टीएमसी को आगे आकर उनका समर्थन करना चाहिए। पश्चिम बंगाल में 2019 में पदभार संभालने के बाद से धनखड़ बंगाल सरकार के साथ टकराव को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहे हैं।

हालांकि, टीएमसी ने उप-राष्ट्रपति चुनाव पर चुप्पी साध रखी है। बृहस्पतिवार को बनर्जी के आवास पर एक बैठक के दौरान विपक्ष का रुख तय होने की संभावना है। ज्ञात हो कि विपक्ष ने उप-राष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़