Maharashtra : शेयर कारोबार घोटाले में बैंक मैनेजर, उनके भाई और दोस्त ने 84 लाख रुपये गंवाए

share trading scam
प्रतिरूप फोटो
ANI

मार्च और अप्रैल के बीच, दो आरोपियों ने वसई निवासी बैंक प्रबंधक को ‘आईपीओ और शेयर’ खरीदने के लिए फुसलाया। बाद में उसका भाई और दोस्त भी इस कथित कारोबार में शामिल हो गए। अधिकारी ने बताया कि तीनों शिकायतकर्ताओं ने कुल मिलाकर 84.63 लाख रुपये का निवेश किया। जब तीनों ने अपने निवेश पर रिटर्न मांगा, तो आरोपियों ने उनसे बातचीत बंद कर दी। तब तीनों को समझ आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने एक निजी बैंक प्रबंधक और दो अन्य लोगों से निवेश पर अच्छे मुनाफे का वादा करके 84 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मार्च और अप्रैल के बीच, दो आरोपियों ने वसई निवासी बैंक प्रबंधक को ‘आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) और शेयर’ खरीदने के लिए फुसलाया। बाद में उसका भाई और दोस्त भी इस कथित कारोबार में शामिल हो गए। 

इसे भी पढ़ें: Bihar : खगड़िया लोकसभा सीट के दो बूथ पर पुन:मतदान जारी

अधिकारी ने बताया कि तीनों शिकायतकर्ताओं ने कुल मिलाकर 84.63 लाख रुपये का निवेश किया। जब तीनों ने अपने निवेश पर रिटर्न मांगा, तो आरोपियों ने उनसे बातचीत बंद कर दी। तब तीनों को समझ आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने कहा कि मानिकपुर पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़