तीन तलाक में आजम आड़े आए तो उन्हें जेल में बंद कर देंगेः सुब्रमण्यम स्वामी
मीडिया से बात करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर से जुड़े सवाल पर कहा कि कुछ भी हो इस साल करना है। इस साल कर देंगे। उन्होंने कहा कि जमीन सरकार की है सरकार जमीन दे दे, काम शुरू कर देंगे।
मथुरा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दो टूक कह दिया है कि रामपुर से सांसद आजम खां तीन तलाक बिल का विरोध करेगें तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। इमरजेंसी के 44 वर्ष बीत जाने के बाद ओयोजित 'लोकतंत्र रक्षक दिवस' समारोह में भाग लेने आए स्वामी ने एक सवाल के जबाव में कहा कि वह (आजम खॉ) तो ऐसे ही बोलते रहते हैं। उनके मानने, न मानने से क्या होता है। तीन तलाक की पार्लियामेंट में पुष्टि हो जाए। तीन तलाक के डर से मुस्लिम महिलाएं दबकर और दहशत में रहतीं हैं। आजम खां रास्ते में आड़े आएंगे तो इन्हें नेशनल सिक्योरिटी एक्ट में बंद कर देंगे। महिला का अधिकार है। वह कौन होते हैं ऐसे बोलने वाले।
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम जिसके वोटबैंक बने रहे वो पार्टी उन्हें गटर में ही रखना चाहती थी !
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को चाहिए कि वह कृष्णा पैकेज को स्वीकार करें। वह इस संबंध में मुस्लिम नेताओं से मिल भी चुके हैं। कृष्णा पैकेज के बारे में उन्होंने बताया कि जिस तरह से कृष्ण ने दुर्योधन के पास जाकर पांडवों के लिए पांच गांव मांगे थे। उसी तरह से हमने प्रस्ताव रखा है कि वह अयोध्या, काशी और मथुरा पर दावा छोड़ दें। नहीं तो हम 40 हजार उन स्थलों की भी मांग करेंगे जो कभी उनकी आस्था का केंद्र थे।
इसे भी पढ़ें: तीन तलाक कानून का विरोध करने वाले मुस्लिम महिलाओं से कर रहे हैं अन्याय: गिरिराज
मीडिया से बात करते हुए स्वामी ने राम मंदिर से जुड़े सवाल पर कहा कि कुछ भी हो इस साल करना है। इस साल कर देंगे। उन्होंने कहा कि जमीन सरकार की है सरकार जमीन दे दे, काम शुरू कर देंगे। इससे पूर्व आपातकाल के 44 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्य वक्ता स्वामी ने राम मंदिर पर काम शुरू हो जाने के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि उसके बाद मथुरा की बारी है फिर काशी विश्वनाथ। इशारों में कहा कि मुसलमान तीन की बात मान लें तो चालीस हजार के लिए खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले बीस सालों में भारत अमेरिका का मुकाबला करेगा।
अन्य न्यूज़