आजम ने कभी नहीं किया महिलाओं का सम्मान, लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं: रमा देवी
अखिलेश ने कहा, अगर आप (लोकसभा अध्यक्ष) सोचते हैं कि खान की ओर से इस्तेमाल किया गया शब्द असंसदीय है, तो उसे हटाया जाना चाहिए. इस पर बिड़ला ने कहा, आप सब के लिए यह कहना आसान है कि इसे हटाइए, उसे हटाइए लेकिन हटाने की जरूरत क्यों पैदा हुई? वहीं आजम के इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आजम खान की ये आदत हो गई है और वह बार-बार इस तरह की चीजें करते हैं।
सबसे ज्यादा महिला सांसदों के लोकसभा में चुन के आने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई थी। लेकिन स्पीकर की कुर्सी पर बैठी एक महिला सांसद रमा देवी के साथ अमार्यादित भाषा के इस्तेमाल को लेकर पूरे देश में सवाल उठ रहे हैं। क्या आजम खान की सदस्यता रद्द होनी चाहिए? ऐसे तमाम सवालों के बीच रमा देवी ने कहा कि आजम खान ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने जयाप्रदा जी के बारे में क्या कहा। उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है, आजम खान को माफी मांगनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: आजम खान खुद सोचें कि वह सांसद कहलाने के लायक हैं या नहीं: सुमित्रा महाजन
इसे भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान का बड़बोले नेता से भू−माफिया बनने तक का सफर
Rama Devi,BJP MP on Azam Khan's remark on her: He has never respected women, we all know what he had said about Jaya Prada ji. He has no right to stay in Lok Sabha, I will request Speaker to dismiss him. Azam Khan must apologize. pic.twitter.com/z3pczYFkuB
— ANI (@ANI) July 26, 2019
अन्य न्यूज़