लोकसभा में बिगड़े बोल पर आजम ने मांगी माफी

azam-apologizes-in-lok-sabha
अभिनय आकाश । Jul 29 2019 11:26AM

25 जुलाई को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान शिवहर (बिहार) से सांसद रमा देवी आसंदी पर बैठी हुई थीं। तभी आजम ने उन पर टिप्पणी की। इसके बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ था। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजम से माफी की मांग की थी।

समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान महिला सांसद रमा देवी पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आज लोकसभा में मांफी मांग ली। आजम ने कहा कि मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति नहीं थी और न हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है। इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई है तो मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं। स्पीकर ने आजम खान को दोबारा माफी मांगने को कहा जिसके बाद आजम ने कहा कि रमा देवी मेरी बहन की तरह हैं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा, आजम खान को निलंबित किया जाना चाहिए: रमा देवी

स्पीकर को संबोधित करते हुए आजम खान ने माफी मांगी। आजम ने कहा कि पूरा सदन मेरे आचरण को जानता है।

हालांकि, आजम खान की माफी से रमा देवी संतुष्ट नजर नहीं आई। रमा देवी ने सदन में कहा कि यह उनका आचरण रहा है और सदन के बाहर भी वो महिलाओं को लेकर टिप्पणी करते रहे हैं। उनके व्यवहार से देश की मिहलाओं को दुख पहुंचा है। गौरतलब है कि 25 जुलाई को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान शिवहर (बिहार) से सांसद रमा देवी आसंदी पर बैठी हुई थीं। तभी आजम ने उन पर टिप्पणी की। इसके बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ था। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजम से माफी की मांग की थी। लोकसभा अध्यक्ष ने भी आजम से माफी मांगने को कहा। इसके बाद आजम ने रमा देवी को अपनी प्यारी बहन बताया। लेकिन माफी मांगने की बात पर वे यह कहकर सदन से बाहर चले गए कि मुझे बेइज्जती सहकर यहां बात नहीं रखनी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़