Ayodhya में व्यापारी बोले, लोग मोदी और योगी सरकार के काम से खुश लेकिन चुनावी मुकाबला बराबरी का

Ayodhya
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 15 2024 4:43PM

अयोध्या में कपड़ा व्यापारियों ने वर्तमान सरकार के कामकाज पर भरोसा जताया है। उन्होंने चुनाव को लेकर कहा कि अयोध्या में निश्चित ही मुकाबला बराबरी का है क्योंकि भाजपा और सपा दोनों पार्टियों के प्रत्याशी जीत के मजबूत दावेदार हैं। लोगों ने बताया कि विश्वस्तरीय सुविधायें मिलने से अयोध्या में पूरी दुनिया से पर्यटक पहुँच रहे हैं।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम अयोध्या पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने स्थानीय व्यापारियों से बात की और चुनावी माहौल को समझा।

एक कपड़ा व्यापारी ने वर्तमान सरकार के कामकाज पर भरोसा जताया है। उन्होंने चुनाव को लेकर कहा कि अयोध्या में निश्चित ही मुकाबला बराबरी का है क्योंकि भाजपा और सपा दोनों पार्टियों के प्रत्याशी जीत के मजबूत दावेदार हैं। व्यापारियों ने अयोध्या में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सड़क जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मोदी और योगी सरकार की तारीफ भी की। एक अन्य कपड़ा व्यापारी ने कहा कि इस बार बसपा भी सपा और भाजपा दोनों को कड़ी टक्कर दे रही है। दूसरे व्यापारियों ने भी सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाए गए रोजगार के अवसरों की तारीफ की। उन्होंने बताया कि आज विकास की परियोजनाओं के चलते अयोध्या में दुनिया भर से पर्यटक आ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़