अगस्ता वेस्टलैंड मामला: क्रिश्चियन मिशेल के कारोबारी साझेदार को अदालत ने किया तलब
अदालत ने ग्लोबल सर्विसेज एफजेडई और ग्लोबल ट्रेडर्स नाम की दो कंपनियों को भी मामले में बतौर आरोपी तलब किया है। मिशेल और सिम्स इन दो कंपनियों के निदेशक हैं।अदालत ने मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कथित रक्षा एजेंट सुशेन मोहन गुप्ता की ईडी हिरासत भी दो दिनों के लिए बढ़ा दी है।
नयी दिल्ली।दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार बिचौलिये एवं ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल के कारोबारी साझेदार डेविड निगेल जॉन सिम्स को शनिवार को तलब किया।विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने सिम्स को नौ मई को अदालत के समक्ष पेश होने को कहा है। वह पूरक आरोपपत्र में एक आरोपी के तौर पर नामजद है।
इसे भी पढ़ें: अहमद पटेल ने आरोपों को बताया हास्यास्पद, बोले- राजग का हिस्सा बन गई है ED
अदालत ने ग्लोबल सर्विसेज एफजेडई और ग्लोबल ट्रेडर्स नाम की दो कंपनियों को भी मामले में बतौर आरोपी तलब किया है। मिशेल और सिम्स इन दो कंपनियों के निदेशक हैं।अदालत ने मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कथित रक्षा एजेंट सुशेन मोहन गुप्ता की ईडी हिरासत भी दो दिनों के लिए बढ़ा दी है।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने की बदजुबानी, कहा- मोदी ने जूता मारकर आडवाणी को स्टेज से उतारा
अदालत ने गुप्ता की जमानत याचिका पर एजेंसी का जवाब नौ अप्रैल तक मांगा है। मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित करा कर भारत लाए जाने के बाद पिछले साल 22 दिसंबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
अन्य न्यूज़