भाजपा और कांग्रेस वालों जान लो आतिशी राजपूतानी है, उनसे बचके रहना: सिसोदिया
आतिशी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं पंजाबी हिंदू परिवार से हूं और यह जानते हुए भी पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान मेरे बारे में झूठ बोल रहे हैं और मुझे यहूदी बता रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास राहुल गांधी के लिए तीन सवाल हैं जो भाईचारे की बात करते हैं। क्या वह इस बयान से सहमत हैं?
नयी दिल्ली। अपने सरनेम (उपनाम) को लेकर विवाद का सामना कर रहीं पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के बचाव में आते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें ‘‘राजपूतानी’’ बताते हुए भाजपा और कांग्रेस को उनसे बचके रहने की सलाह दी। सिसोदिया ने एक ट्वीट किया, ‘‘मैं दुखी हूं कि भाजपा और कांग्रेस एक साथ मिलकर पूर्वी दिल्ली से हमारी उम्मीदवार के धर्म को लेकर झूठ फैला रही हैं।’’
इसे भी पढ़ें: आतिशी ने गंभीर से पूछा सवाल, कहा- आपने 5 साल में पूर्वी दिल्ली के लिए क्या किया ?
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और कांग्रेस वालो! जान लो- आतिशी सिंह है उनका पूरा नाम. राजपूतानी हैं. पक्की क्षत्राणी...झाँसी की रानी हैं. बच के रहना. जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएंगी।’’ आतिशी ने निर्वाचन आयोग को दिए अपने हलफनामे और नामांकन पत्र में मार्लेना सरनेम फिर से लगाया जिसके बाद उनके धर्म को लेकर कथित तौर पर विवाद शुरू हो गया। उन्होंने पिछले साल अपना सरनेम इस आशंका से हटा दिया था कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इसका दुरुपयोग कर सकते हैं। गौरतलब है कि ओखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पर कथित तौर पर आतिशी को यहूदी बताया और मुसलमानों से उनके लिए वोट ना करने के लिए कहा। इसके बाद सिसोदिया आप उम्मीदवार के बचाव में उतरे।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के भाजपा उम्मीदवारों ने कहा, बड़े अंतर से जीतेंगे सातों सीट
खान को वीडियो में कथित तौर पर कहते सुना जा रहा है, ‘‘हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई भाई-भाई लेकिन यहूदी नहीं। यहूदी का भारत में कोई स्थान नहीं है।’’ आतिशी ने भी अपने खिलाफ इस विवाद पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा है। आतिशी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं पंजाबी हिंदू परिवार से हूं और यह जानते हुए भी पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान मेरे बारे में झूठ बोल रहे हैं और मुझे यहूदी बता रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास राहुल गांधी के लिए तीन सवाल हैं जो भाईचारे की बात करते हैं। क्या वह इस बयान से सहमत हैं? क्या वह मुझसे माफी मांगेंगे? वह आसिफ मोहम्मद खान के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे?’’
मुझे दुःख है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमारी पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी @AtishiAAP के धर्म को लेकर झूँठ फैला रहे है.
— Manish Sisodia (@msisodia) April 27, 2019
बीजेपी और कांग्रेस वालो! जान लो- 'आतिशी सिंह' है उसका पूरा नाम. राजपूतानी है. पक्की क्षत्राणी...झाँसी की रानी है. बच के रहना. जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएगी.
अन्य न्यूज़