बंदूक के दम पर लूटे 10,000 नकद और सोने की दो चेन, एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर हुआ हमला

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 18 2021 12:59PM
शामली में एक परिवार के तीन सदस्यों पर हमला किया गया है।पुलिस ने बताया कि मुकेश, उनकी बेटी आयुषी और भतीजी मनीषा रविवार को थानाभवन थाना क्षेत्र के मुंडेत गांव से तीतरों जा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ।
मुजफ्फरनगर (उप्र)।शामली जिले में हथियारबंद लोगों ने एक परिवार के तीन सदस्यों पर हमला कर उनसे 10,000 रुपये नकद और सोने की दो चेन लूट ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: MP में पोस्ट मानसून एक्टिव, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश को लेकर अलर्ट
पुलिस ने बताया कि मुकेश, उनकी बेटी आयुषी और भतीजी मनीषा रविवार को थानाभवन थाना क्षेत्र के मुंडेत गांव से तीतरों जा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। हमलावरों ने उन्हें पीटा और उन्हें लूट लिया। पुलिस ने बताया की तीनों घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़