विवि के प्रोफेसर भगा ले गये विवाहित छात्रा को, मामला दर्ज

Associate Prof elopes with student, University suspends him
[email protected] । Jun 28 2017 1:13PM

डॉ. शकुंतला मिश्रा दिव्यांग पुनर्वास विश्वविदयालय के एक एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा कालेज की एक छात्रा को भगा ले जाने के आरोप के बाद विश्वविदयालय प्रशासन ने एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया।

लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा दिव्यांग पुनर्वास विश्वविदयालय के एक एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा कालेज की एक छात्रा को भगा ले जाने के आरोप के बाद विश्वविदयालय प्रशासन ने एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशेष शिक्षा के एसोसिएट प्रोफेसर अरविन्द शर्मा पिछली 19 जून से कालेज की पोस्ट ग्रेजुएट की एक 25 साल की छात्रा के साथ गायब हो गये। उन पर आरोप है कि वह छात्रा को भगा ले गये। इसके बाद विश्वविदयालय प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया।

शर्मा विश्वविदयालय में 2009 से कार्यरत थे उस समय छात्रा एमए अंग्रेजी की छात्रा थी। विश्वविदयालय के कुलपति नीतिश राय ने बताया कि विश्वविदयालय की जानकारी में यह मामला 20 जून को तब आय जब छात्रा के अभिभावकों ने आकर शिकायत की। एसोसिएट प्रोफेसर विवाहित है और उनकी एक 13 साल की पुत्री है। गायब छात्रा की भी अभी हाल ही में दो महीने पहले एक ठेकेदार से शादी हुई थी। प्रोफेसर के साथ भागने के बाद छात्रा ने अपने अभिभावकों को मोबाइल पर संदेश दिया था कि वह अपनी मर्जी से शर्मा के साथ जा रही है और उसे ढूंढने के प्रयास न किये जायें। विश्वविदयालय प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिये डीन स्टूडेंट वेलफेयर की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है जो मामले की जांच कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़