असम ने लॉकडाउन बढ़ाने के केंद्र के निर्णय का स्वागत किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 2 2020 9:07AM
सरकार ने देशभर में चार मई से लॉकडाउन को और दो हफ्ते के लिए बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की जिसमें हवाई, रेल एवं अंतर राज्यीय परिवहन पर प्रतिबंध जारी रहेगा लेकिन जिलों को रेड, ऑरेंज तथा ग्रीन जोन में बांटने के बाद जोखिम के आधार पर कुछ गतिविधियों की इजाजत दी जाएगी।
गुवाहाटी। असम सरकार ने लॉकडाउन को चार मई से और दो हफ्ते के लिए बढ़ाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया। हालांकि उसने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित ढील की वह समीक्षा करेगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह कहा गया।
इसे भी पढ़ें: भविष्य में बंद की अवधि तय करेगा भारतीय अर्थव्यवस्था की चाल:D&B
सरकार ने देशभर में चार मई से लॉकडाउन को और दो हफ्ते के लिए बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की जिसमें हवाई, रेल एवं अंतर राज्यीय परिवहन पर प्रतिबंध जारी रहेगा लेकिन जिलों को रेड, ऑरेंज तथा ग्रीन जोन में बांटने के बाद जोखिम के आधार पर कुछ गतिविधियों की इजाजत दी जाएगी। देशभर में सभी शैक्षिणक संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियां बंद रहेंगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़