SI Junmoni Rabha Killed In Road Accident | नागांव में सड़क हादसे में असम की 'लेडी सिंघम' पुलिसकर्मी की मौत

SI Junmoni Rabha
@anmul_hq Twitter
रेनू तिवारी । May 17 2023 11:02AM

असम के नौगांव जिले में एक महिला सब-इंस्पेक्टर की कार के एक कंटेनर ट्रक से टकरा जाने से मौत हो गई. वह कई विवादों में फंसी थीं और उन्हें 'लेडी सिंघम' या 'दबंग कॉप' के नाम से जाना जाता था।

असम के नौगांव जिले में एक महिला सब-इंस्पेक्टर की कार के एक कंटेनर ट्रक से टकरा जाने से मौत हो गई. वह कई विवादों में फंसी थीं और उन्हें 'लेडी सिंघम' या 'दबंग कॉप' के नाम से जाना जाता था।

इसे भी पढ़ें: Japan में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे बाइडन

अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न विवादों में फंसी असम पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की नागांव जिले में एक निजी कार के एक कंटेनर ट्रक से टकरा जाने के बाद मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले 16 लोग गिरफ्तार

समाचार एजेंसी बताया कि हादसा मंगलवार तड़के कलियाबोर सब-डिवीजन के जाखलबंधा थाना अंतर्गत सरुभुगिया गांव में हुआ। मृतक, जूनमोनी राभा, जिसे 'लेडी सिंघम' या 'दबंग कॉप' के नाम से जाना जाता है, का नाम बॉलीवुड की दो लोकप्रिय फिल्मों के नाम पर रखा गया था, दुर्घटना के समय अपनी वर्दी नहीं पहनी थी और अपनी कार में अकेली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़