असम सरकार ने फॉर्म वितरण की तारीख यात्रा कार्यक्रम के दौरान इरादतन निर्धारित की : कांग्रेस
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘इन दो दिनों के दौरान, यात्रा इन इलाकों से गुजरेगी और पड़ोसी जिलों के लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है। यह स्पष्ट रूप से भाजपा नीत सरकार के दुर्भावनापूर्ण इरादे का संकेत देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का दावा है कि राहुल एक ‘पर्यटक’ हैं और वह कांग्रेस से नहीं डरते। उनकी कथनी उनकी करनी में दिखनी चाहिए।’’ ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ असम के 17 जिलों से गुजरेगी। राज्य में यह 18 जनवरी से शुरू होगी और 25 जनवरी को धुबरी से राज्य से बाहर निकलेगी।
कांग्रेस की असम इकाई के नेता देवव्रत सैकिया ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए नव घोषित योजना के फार्म वितरण की तारीख प्रदेश में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की अवधि के दौरान इरादतन रखी है। उन्होंने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को पत्र लिखकर उनके (सैकिया के) शिवसागर जिले का जिक्र किया, जहां से 18 जनवरी को यात्रा के असम चरण की शुरूआत होगी, जबकि यह दिन शिवसागर और पड़ोसी जिलों में फॉर्म वितरण के लिए भी निर्धारित किया गया है। राज्य सरकार ने 40 लाख स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) सदस्य बनाने की योजना के लिए फॉर्म वितरण की तारीखों की घोषणा की है। इन्हें व्यक्तिगत स्तर पर ग्रामीण सूक्ष्म-उद्यमों का सदस्य बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान शीर्षक वाली योजना की घोषणा बृहस्पतिवार को शर्मा ने की। इसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को निकट के पंचायत कार्यालय से निर्धारित तारीखों पर आवेदन पत्र लेना होगा, और छाया प्रति स्वीकार नहीं की जाएगी। सैकिया ने दावा किया, ‘‘शुरूआत में, जब योजना की घोषणा की घोषणा की गई थी तब आवेदन पत्र वितरण के लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई थी। और अब, सरकार ने इस तरह से इसका कार्यक्रम तय किया है कि इसकी तारीखें असम में राहुल की यात्रा के दौरान पड़ रही हैं। शिवसागर का उदाहरण का जिक्र करते हुए सैकिया ने कहा कि उनके गृह जिले और पड़ोसी जोरहाट, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़ तथा चराईदेव में फॉर्म 18 जनवरी को वितरित किये जाएंगे। वहीं, माजुली, लखीमपुर, धीमाजी और गोलाघाट में इसके अगले दिन इसे वितरित किया जाएगा।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘इन दो दिनों के दौरान, यात्रा इन इलाकों से गुजरेगी और पड़ोसी जिलों के लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है। यह स्पष्ट रूप से भाजपा नीत सरकार के दुर्भावनापूर्ण इरादे का संकेत देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का दावा है कि राहुल एक ‘पर्यटक’ हैं और वह कांग्रेस से नहीं डरते। उनकी कथनी उनकी करनी में दिखनी चाहिए।’’ ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ असम के 17 जिलों से गुजरेगी। राज्य में यह 18 जनवरी से शुरू होगी और 25 जनवरी को धुबरी से राज्य से बाहर निकलेगी।
अन्य न्यूज़