Assam: मुख्मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंत्रिमंडल का किया विस्तार, चार मंत्रियों ने ली शपथ

Himanta Biswa Sarma
X@himantabiswa
अंकित सिंह । Dec 7 2024 2:50PM

सरमा अब 19 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के प्रमुख हैं। हिमंता ने एक्स पर लिखा कि आज शपथ लेने वाले मेरे सभी साथियों को बधाई। उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित असम के सपने को पूरा करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को चार मंत्रियों के शपथ लेने के साथ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने चार नए मंत्रियों- प्रशांत फुकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोला को पद की शपथ दिलाई। ये सभी बीजेपी विधायक हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित थे। फुकन और गोला क्रमशः डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया के ऊपरी असम चाय जिलों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि पॉल और राय दो बराक घाटी जिलों श्रीभूमि (पूर्व में करीमगंज) और कछार से हैं। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: विशेष सत्र में शपथ नहीं लेंगे शिवसेना (यूबीटी) के विधायक, आदित्‍य ठाकरे बोले- हमें EVM पर संदेह

सरमा अब 19 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के प्रमुख हैं। हिमंता ने एक्स पर लिखा कि आज शपथ लेने वाले मेरे सभी साथियों को बधाई। उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित असम के सपने को पूरा करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं। बराक घाटी में कछार, श्रीभूमि (पूर्व में करीमगंज) और हैलाकांडी के तीन जिले शामिल हैं और यह घाटी बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र के साथ 129 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करती है। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने भाजपा से फिर की गृह मंत्रालय की मांग, शिवसेना विधायक का दावा

‘बराक घाटी होटल और रेस्तरां एसोसिएशन’ के अध्यक्ष बाबुल राय ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति चिंताजनक है। हम इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं कर सकते इसलिए हमने फैसला किया है कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता और हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हो जाते तब तक हम बराक घाटी के तीनों जिलों में पड़ोसी मुल्क के किसी भी नागरिक को अपने यहां नहीं रखेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़