अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की आलोचना की

Ashok Gehlot
ANI

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना की आलोचना करते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया। गहलोत ने साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना की आलोचना करते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया। गहलोत ने साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट किया,‘‘वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस तरह की कायराना हरकत निंदनीय है।’’ इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए गहलोत ने लिखा कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी तोड़फोड़ की निंदा की है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की खुली पोल! मृत घोषित 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड साजिद मीर जिंदा, 15 साल के लिए भेजा गया जेल

पायलट ने ट्वीट किया,‘‘राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय में एसएफआई के गुंडों के द्वारा की गई तोड़फोड़ अत्यंत निंदनीय है, मैं इसकी भर्त्सना करता हूं।’’ पायलट के अनुसार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रेरित होकर किए गए इस प्रकार के कायरतापूर्ण कृत्य अशोभनीय हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मोरक्को : स्पेन में घुसने के लिए मची भगदड़ में 18 प्रवासियों की मौत

उल्लेखनीय है कि केरल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड स्थित कार्यालय के बाहर सत्ताधारी दल माकपा की विद्यार्थी शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के विरोध मार्च ने शुक्रवार को तब हिंसक रूप ले लिया, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित रूप से लोकसभा सदस्य के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़