अरविंद केजरीवाल बोले, दिल्ली सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में बनाए 23 फ्लाईओवर
बाहरी रिंग रोड पर 205 करोड़ रुपये की लागत से बने राव तुला राम फ्लाईओवर से इस इलाके में जाम खत्म करने में मदद मिलगी और यह दक्षिण दिल्ली एवं नोएडा से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 2.85 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया तथा कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल के समापन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुछ और ऐसी परियोजनाएं सामने आयेंगी। बाहरी रिंग रोड पर 205 करोड़ रुपये की लागत से बने राव तुला राम फ्लाईओवर से इस इलाके में जाम खत्म करने में मदद मिलगी और यह दक्षिण दिल्ली एवं नोएडा से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
Delhi CM @ArvindKejriwal interacted with the Press-Media after inaugurating the Rao Tula Ram Flyover.
— AAP (@AamAadmiParty) July 16, 2019
Watch here: pic.twitter.com/qEqOIP5vLA
केजरीवाल ने उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘ 15 सालों में शीला दीक्षित सरकार ने 70 फ्लाईओवर बनाए। पिछले साढ़े चार साल में हमारी (आम आदमी पार्टी) सरकार ने 23 फ्लाईओवर बनाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपना काम करते हैं, हम ज्यादा इश्तहार नहीं देते। अब यह लागों का काम है कि हमने पिछले साढ़े चार साल में जो काम किया, उसकी चर्चा करें।’’ अपने विरोधियों पर प्रहार करते हुए आप प्रमुख ने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के बाद विपक्षी दल के एक सदस्य ने उस परियोजना का श्रेय लेने का प्रयास किया था।
इसे भी पढ़ें: मानहानि मामले में CM केजरीवाल और सिसोदिया को मिली जमानत
उन्होंने कहा, ‘‘ हम काम करने में विश्वास करते हैं, न कि गंदी राजनीति में। दिल्ली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में ढेर सारे काम किये हैं और हमारा काम बोलेगा।’’ बाद में उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आप सरकार ने न केवल बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम किया बल्किआम लोगों तक पहुंचने के लिए सड़कें बनवाईं, सीवेज लाइनें बिछायीं तथा अनधिकृत कॉलोनियों में अन्य सुविधाएं दीं। जब उनसे पूछा गया कि उनकी सरकार के कार्यकाल के समापन से पहले क्या कुछ और परियोजनाएं सामने आयेंगी तो उन्होंने कहा, ‘‘ हां, कुछ और परियोजनाएं शीघ्र ही सामने आयेंगी।’
अन्य न्यूज़