इसपर गलत बोलना या राजनीति करना ठीक नहीं है...PM Modi के किस बात से खफा हो गए अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Oct 30 2024 12:25PM

अरविंद केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों पर राजनीतिक हितों के चलते आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाने के बाद आई है।

आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र पर पलटवार करते हुए उन पर दिल्ली में सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों पर राजनीतिक हितों के चलते आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाने के बाद आई है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली कांग्रेस के दिग्गज नेता Mateen Ahmed के बेटे और बहू ने दिखाया विरोध, 'बढ़ती वैचारिक दूरी' का हवाला देते हुए AAP का दामन थामा

मोदी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर गलत बोलना और इस पर राजनीति करना सही नहीं है। हिंदी में एक्स पर एक लंबी पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी को स्वास्थ्य सेवा के दिल्ली मॉडल का अध्ययन करना चाहिए और लोगों को वास्तविक लाभ पहुंचाने के लिए अपनी सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को पूरे देश में लागू करना चाहिए। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उन्हें अभी तक एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला है जिसने आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराया हो।

केजरीवाल ने साफ तौर पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी, सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर गलत बोलना और इस पर राजनीति करना सही नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत शहर के हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज मिलता है- चाहे वह 5 रुपये की गोली हो या 1 करोड़ रुपये का इलाज, सरकार पूरा खर्च उठाती है। उन्होंने दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना के लाखों लाभार्थियों की सूची भेजने की भी पेशकश की।

इसे भी पढ़ें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ीं मुश्किलें, वक्फ बोर्ड से जुड़े घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट

मोदी ने क्या कहा था

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘राजनीतिक स्वार्थ’ के चलते आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू नहीं करने को लेकर मंगलवार को दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि इन दोनों राज्यों के बुजुर्गों को इसके विस्तारित कार्यक्रम के तहत मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘​कारण...अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार आयुष्मान भारत योजना से जुड़ नहीं रही है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़