अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर आरोपपत्र को आप ने फर्जी बताया
भारद्वाज ने इसके पीछे दिल्ली पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि उक्त घटना में फर्जी आरोपों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दायर करने की खबरें मीडिया में लीक की हैं।
नयी दिल्ली। आप ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित अभद्रता के मामले में पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने संबंधी मीडिया में आयी खबरों के बारे में कहा है कि दिल्ली पुलिस ने फर्जी आरोपपत्र की खबरें मीडिया में चलवायी हैं। पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस आशय की मीडिया खबर सूत्रों के हवाले से चलायी गयी हैं। भारद्वाज ने इसके पीछे दिल्ली पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि उक्त घटना में फर्जी आरोपों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दायर करने की खबरें मीडिया में लीक की हैं।
उन्होंने कहा ‘‘मैं पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि इस साल 19 फरवरी की रात मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में हिंसा की कोई वारदात नहीं हुयी। दिल्ली पुलिस इस मामले में पिछले चार महीने से मीडिया में गलत खबरें दे रही है।’’ भारद्वाज ने कहा कि अदालत में पुलिस इस मामले में जब कभी भी आरोपपत्र दायर करेगी, आप इसे फर्जी साबित करेगी और इसके पीछे के षड्यंत्र को भी उजागर करेगी। उन्होंने कहा ‘‘अदालत में हम दिल्ली पुलिस की फर्जी कहानी का सच साबित करेंगे।’’ वहीं, केजरीवाल ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘‘श्री प्रधानमंत्री, दिल्ली के निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ इस तरह का फर्जी मामला लोगों का अपमान करने वाला है।’’
अन्य न्यूज़