कोलकाता कोर्ट ने हिंदू पाक बयान को लेकर थरूर के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिपंजन सेन ने वकील सुमित चौधरी की याचिका पर थरूर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। इस मामले पर अगली सुनवाई 24 सितम्बर को होगी।
कोलकाता। कोलकाता की एक अदालत ने ‘‘हिंदू पाकिस्तान’’ वाले कथित बयान को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ मंगलवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। थरूर ने कथित तौर पर कहा था कि भाजपा फिर से संविधान लिखेगी और एक ‘‘हिंदू पाकिस्तान’’ के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी। कांग्रेस नेता के इस कथित बयान से विवाद पैदा हो गया था और भगवा पार्टी ने मांग की थी कि थरूर इस बयान के लिए माफी मांगे।
इसे भी पढ़ें: आपने गैर लोकतांत्रिक लोगों के लिए रास्ते खोल दिए हैं: सरकार से बोले थरूर
मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिपंजन सेन ने वकील सुमित चौधरी की याचिका पर थरूर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। इस मामले पर अगली सुनवाई 24 सितम्बर को होगी।
Kolkata Magistrate Metropolitan Court issues arrest warrant against Congress leader Shashi Tharoor in connection with a case filed by an advocate Sumeet Chowdhury over Tharoor's 'Hindu-Pakistan' comment. (file pic) pic.twitter.com/HiqiKCBZVa
— ANI (@ANI) August 13, 2019
अन्य न्यूज़