जम्मू-कश्मीर में सीमा पर सेना और अंदरूनी इलाकों में चप्पे-चप्पे पर बनी हुई है पुलिस की नजर

Indian Army
ANI

सेना अधिकारियों ने बताया है कि सेना प्रमुख के साथ उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सुचिन्द्र कुमार और जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा भी थे।

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर सेना की और अंदरूनी इलाकों में पुलिस बल की चप्पे-चप्पे पर नजर बनी हुई है ताकि सुरक्षा के हालात को कोई बिगाड़ने नहीं पाये। हम आपको बता दें कि थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया है और सैनिकों से सभी सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए दृढ़ रहने का आह्वान किया। हम आपको बता दें कि तीस जून को 30वें सेना प्रमुख के तौर पर पदभार संभालने के बाद यह जम्मू क्षेत्र की उनकी पहली यात्रा थी। अमरनाथ यात्रा और विशेषकर पहाड़ी जिलों समेत विभिन्न जगहों पर आतंकवाद रोधी अभियान के मद्देनजर उनकी यह यात्रा महत्वपूर्ण है। अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रमुख बुधवार सुबह जम्मू पहुंचे और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति व अभियानगत तैयारियों की समीक्षा के लिए सीमावर्ती जिले पुंछ रवाना हुए।

अधिकारियों ने कहा कि उनके साथ उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सुचिन्द्र कुमार और जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा भी थे। जनरल द्विवेदी ने पुंछ से लौटने के बाद नगरोटा स्थित सेना मुख्यालय में सेना और पुलिस अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) विजय कुमार और जम्मू क्षेत्र के एडीजीपी आनंद जैन शामिल हुए। सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सेना प्रमुख द्विवेदी ने उत्तरी सेना और व्हाइट नाइट कोर के कमांडरों के साथ नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए '16वीं कोर' के अग्रिम स्थानों का दौरा किया।

इसे भी पढ़ें: Amarnath Yatra: टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, चार दिनों में 74,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने कहा, “कमांडरों ने उन्हें अभियानगत तैयारियों के बारे में जानकारी दी। सेना प्रमुख ने कामकाज के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए सभी कर्मियों की सराहना की और उन्हें सभी मौजूदा व उभरती सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने को लेकर दृढ़ रहने के लिए प्रेरित किया।” एडीजीपीआई ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पुंछ क्षेत्र के उन वीरों के अभिभावकों से बातचीत की जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी। सेना प्रमुख ने भूतपूर्व सैनिकों से भी मुलाकात की और उन्हें भारतीय सेना की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।''

पुलिस की तैयारी

वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा स्थिति पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा बलों का पूर्ण नियंत्रण है। स्वैन ने बताया कि तीन-चार साल पहले की तुलना में लोगों के बीच डर के माहौल में कमी आई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कश्मीर में अब कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर है जैसा कि लोकसभा चुनावों के सफल आयोजन से स्पष्ट हो चुका है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''सच्चाई यह है कि अब भी कानून प्रवर्तन और सुरक्षा बलों का नियंत्रण है और (जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में) उनका पलड़ा भारी है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए (आतंकवादी तंत्र पर) दबाव बनाए रखा जा रहा है।'' स्वैन ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से निपटने के लिए पुलिस द्वारा अपनाई गई मौजूदा नीति की पुरजोर वकालत करते हुए बताया कि अगर वे (पुलिसबल) केंद्र शासित प्रदेश में नागरिकों, सुरक्षा बलों की जान बचा रहे हैं तो वे पूरी तरह से सफल हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को लगभग एक हजार नये पुलिसकर्मियों के बल में शामिल होने से क्षेत्र में घुसपैठ रोधी और आतंकवाद रोधी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त इन पुलिसकर्मियों को बल में शामिल कर सीमा सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़