बिना नाम लिए अपर्णा का अखिलेश पर हमला, जो लोग योगी को मठ भेजने की बात करते थे, उन पर बजेगा लट्ठ

aparna yadav
Twitter
अंकित सिंह । Apr 16 2022 5:44PM

अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मठ भेजने की बात करते थे, उन पर लट्ठ बजाने का काम सीएम योगी करेंगे। दरअसल, चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और उनके सहयोगी दल के नेता लगातार 11 मार्च के बाद सीएम योगी को मठ वापस भेजने की बात कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक बार फिर से अखिलेश यादव के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मठ भेजने की बात करते थे, उन पर लट्ठ बजाने का काम सीएम योगी करेंगे। दरअसल, चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और उनके सहयोगी दल के नेता लगातार 11 मार्च के बाद सीएम योगी को मठ वापस भेजने की बात कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक मेरे शरीर में जान रहेगी और नसों में खून रहेगा तब तक मैं देश हित के लिए लड़ती रहूंगी।

दरअसल, अपर्णा यादव बिधूना के रामलीला मैदान में भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा देश के लिए सोचते हैं। इसलिए हमने भी देश के लिए ही संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी योगी आदित्यनाथ को मठ भेजने की बात करते थे, उनकी बोलती बंद हो गई है और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा में शामिल होने का उनका मकसद एकमात्र राष्ट्रहित के साथ काम करना और देश के विकास के बारे में सोचना है। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है और यहां परिवारवाद का कोई स्थान नहीं है।

इसके साथ ही अपर्णा यादव ने दावा किया कि भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। आपको बता दें कि औरैया जिले के कस्बा बिधूना में अपर्णा के प्रति प्रतिक यादव का ननिहाल भी है। बिधूना के पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता उनके मौसा हैं और यही कारण है कि इस कार्यक्रम में वह भी मौजूद रहे। अपर्णा यादव का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत भी किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़