जहांगीपुरी हिंसा के मास्टरमाइंड अंसार का TMC कनेक्शन? बीजेपी का दावा- शुभेंदु अधिकारी की कार पर हमला करने वालों में था शामिल
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपी अंसार को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बंगाल चुनाव के वक्त नंदीग्राम से ममता बनर्जी को चुनौती देने वाले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की कर पर हमला करने के पीछे भी अंसार शेख का हाथ था।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी अंसार और असलम भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। इसके साथ हीं अंसार की कुंडली खंगालने के लिए दिल्ली पुलिस ने बंगाल पुलिस से भी संपर्क किए जाने की खबर है। लेकिन अब जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपी अंसार को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बंगाल चुनाव के वक्त नंदीग्राम से ममता बनर्जी को चुनौती देने वाले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की कर पर हमला करने के पीछे भी अंसार शेख का हाथ था। रिपब्लिक बांग्ला ने पिछले साल की घटना का एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वीडियो में दिख रहा आसमानी नीली शर्ट वाला शख्स असल में अंसार शेख है। पश्चिम बंगाल भाजपा नेताओं ने कहा है कि अंसार शेख के हल्दिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 से टीएमसी पार्षद शेख अजीजुल रहमान के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।
इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में खूब हो रहा सियासी जुटान, धरती से आसमान तक...चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
पश्चिम बंगाल भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि अंसार शेख तृणमूल कांग्रेस पार्टी के करीबी हैं, और टीएमसी के गुंडों द्वारा राजनीतिक हिंसा के कृत्यों में सक्रिय रूप से शामिल हैं। भाजपा नेता ने कहा कि अंसार नियमित रूप से पश्चिम बंगाल में हल्दिया का दौरा करता है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अंसार पिछले साल विधानसभा चुनाव के वक्त उनकी कार पर हमले में शामिल था। बता दें कि पिछले साल 2 मई को जिस दिन विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे, शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर टीएमसी के गुंडों ने हल्दिया में हमला किया था।
इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा से सनातनी सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने की साजिश का खुलासा, NRC जरूरी: गिरिराज
हालांकि, टीएमसी ने अंसार शेख के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। अजीजुल रहमान ने यह भी कहा कि वह अंसार को स्थानीय निवास के रूप में जानते हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया। यह उल्लेखनीय है कि अंसार शेख पूर्वी मिदनापुर जिले के औद्योगिक शहर हल्दिया में एक आलीशान हवेली का मालिक है।
TMC delegation in Jahangirpuri to provide cover to the rioters.
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 22, 2022
Ansar Sheikh, arrested for murderous assault, had also attacked BJP’s Suvendu Adhikari in Haldia, when he was on way to collect his election certificate after defeating Mamata Banerjee from Nandigram.
See the link? pic.twitter.com/XsVoUMVS8A
अन्य न्यूज़