अंकिता हत्याकांड: गुस्साए लोगों ने फूंकी आरोपी की वनतारा रिसॉर्ट, बीजेपी ने पुलकित के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित को पार्टी से निकाला

Ankita murder case
ANI
अभिनय आकाश । Sep 24 2022 2:13PM

अंकित आर्य को उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया है। इससे पहले अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने वनतारा रिसॉर्ट में आग लगाई।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और भाई विनोद आर्य और अंकित आर्य को शनिवार को निष्कासित कर दिया। उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। अंकित आर्य को उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया है। इससे पहले अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने वनतारा रिसॉर्ट में आग लगाई। रिजॉर्ट का मालिकाना हक भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के पास है। हत्याकांड में पुलकित समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: अंकिता भंडारी का शव बरामद, हत्यारे के रिसॉर्ट को उत्तराखण्ड सरकार ने बुलडोजर से ढहाया

स्थानीय लोगों ने भाजपा विधायक रेणु बिष्ट के खिलाफ भी नारेबाजी की और उनकी कार में तोड़फोड़ की। गुस्साए स्थानीय लोगों ने भाजपा विधायक के खिलाफ नारेबाजी की, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों द्वारा दूर ले जाया जा रहा था और उनकी कार में तोड़फोड़ की। कल, स्थानीय लोगों ने आरोपी के स्वामित्व वाले रिसॉर्ट पर पथराव किया और बीजेपी नेता के बेटे और 2 अन्य लोगों की पिटाई करने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस हिरासत में ले जाया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड की जांच करेगी SIT, सीएम धामी ने दिए आदेश, हत्या के मामले में भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार | Ankita Bhandari Murder Case

ऋषिकेश के एसएसपी यशवंत सिंह ने पूरे मामले पर कहा कि जानकारी मिलते ही हमने टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। तीनों को कल कोर्ट में पेश किया और रिमांड मिल गई है। उनको जेल भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम एम्स में हो रहा है। वहीं पौड़ी गढ़वाल के डीएम विजय कुमार का कहना है कि सभी अनियमित जो रिसॉर्ट बने होंगे उन्हें एक अभियान के तहत चिन्हित किया जाएगा। जो अवैध पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी। अभी जांच जारी है उसे देखते हुए इसे सील किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद सभी और प्रकरणों का भी इसमें खुलासा कर कार्रवाई की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़