पारा शिक्षकों पर बलप्रयोग के मुद्दे से नाराज वाम और कांग्रेस विधायकों ने किया विधानसभा से बहिर्गमन
वाम मोर्चा और कांग्रेस के विधायक भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही में शामिल हो गए। वेतन बढ़ाने की मांग करते हुए पारा शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठे थे और 17 अगस्त को पुलिस ने उन पर बलप्रयोग किया।
कोलकाता। कांग्रेस और वाम मोर्चा के विधायकों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा से बहिर्गमन कर लिया क्योंकि पारा शिक्षकों पर पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग पर चर्चा करने की उनकी मांग को खारिज कर दिया गया। वाम मोर्चा विधायक दल के नेता सुजान चक्रबर्ती ने मांग की थी कि एकस्थगन प्रस्ताव लाकर इस मुद्दे पर चर्चा की जाए। उनकी इस मांग को अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने ठुकरा दिया जिसके बाद वाम मोर्चा और कांग्रेस के सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बाहर निकल गए।
इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग इस मुद्दे पर की अहम बैठक
इसके बाद विपक्षी दल के विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। चक्रबर्ती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कई मुद्दे हैं लेकिन राज्य सरकार न तो विपक्ष को आवाज उठाने देती है न चर्चा करने देती है। जिस तरह से पुलिस ने पारा शिक्षकों की पिटाई की वह न सिर्फ अलोकतांत्रिक है बल्कि अमानवीय भी है। हम इसकी आलोचना करते हैं।’’ वाम मोर्चा और कांग्रेस के विधायक भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही में शामिल हो गए। वेतन बढ़ाने की मांग करते हुए पारा शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठे थे और 17 अगस्त को पुलिस ने उन पर बलप्रयोग किया।
अन्य न्यूज़