श्मशान घाट में बिल्ली का अंतिम संस्कार करने पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मीरा भायंदर नगर निगम (एमबीएमसी) के अधिकारियों ने मामले की शिकायत की, जिसके आधार पर बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 297 (शवदाहगृहों पर अतिक्रमण) के तहत मामला दर्ज किया गया था, हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मीरा भायंदर में एक शवदाहगृह में कथित तौर पर एक बिल्ली का अंतिम संस्कार करने के आरोप में एक महिला समेत छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया दी कि मीरा भायंदर नगर निगम (एमबीएमसी) के अधिकारियों ने मामले की शिकायत की, जिसके आधार पर बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 297 (शवदाहगृहों पर अतिक्रमण) के तहत मामला दर्ज किया गया था, हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भायंदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना 22 दिसंबर की शाम को हुई। दो व्यक्तियों ने भायंदर पश्चिम में श्मशान घाट में अपनी बिल्ली का अंतिम संस्कार किया। इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’ बहरहाल, पुलिस ने यह नहीं बताया कि मामला देरी से क्यों दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़