Amit Shah बृहस्पतिवार को कर्नाटक में एक जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 22 2023 3:31PM
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं के साथ मई में होने वाले चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे और पार्टी की तैयारियों को नए सिरे से गति देने प्रयास करेंगे। शाह बेल्लारी जिले के संदूर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
बेंगलुरु। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं के साथ मई में होने वाले चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे और पार्टी की तैयारियों को नए सिरे से गति देने प्रयास करेंगे। शाह बेल्लारी जिले के संदूर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बेंगलुरु जाएंगे, जहां वह एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इसे भी पढ़ें: Meghalaya Election: विधानसभा अध्यक्ष सबसे अमीर उम्मीदवार, कुल संपत्ति बढ़कर 146 करोड़ रुपये हुई
पार्टी सूत्रों के अनुसार, वह चुनाव तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें करेंगे। सूत्रों ने बताया कि भाजपा महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह भी बैठकों में शामिल होंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़