Karnal में बोले अमित शाह, सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से, हमने राज्य के विकास को दी नई रफ्तार

Amit Shah in Karnal
ANI
अंकित सिंह । Feb 14 2023 4:38PM

सहकारिता मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे नड्डा ने कहा कि आज सांझी डेयरी का शुभारंभ हुआ है जिससे गरीब व्यक्ति को भी अगर 4 भैंस, 3 भैंस, 2 भैंस लेनी है तो वो लेकर सांझी पशुशालिका में रखेगा और उनका दूध कॉपोरेटिव फेडरेशन में भरकर वो आगे इसका फायदा ले सकेगा और अपना जीवन यापन कर पाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर है। हरियाणा के करनाल के हैफेड में उन्होंने एथेनॉल प्लांट, सांझी डेयरी समेत विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान शाह ने कहा कि आज सहकारिता विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है। आज मैं ये कह सकता हूं कि भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय ने अनेक क्षेत्र के अंदर नई शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सबसे पहले पैक्स को मजबूत करना शुरू किया। इसके साथ-साथ हमने नई शुरुआते की हैं। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Adani विवाद पर पहली बार बोले Amit Shah, PFI और वाम उग्रवाद पर भी कही बड़ी बात

सहकारिता मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे शाह ने कहा कि आज सांझी डेयरी का शुभारंभ हुआ है जिससे गरीब व्यक्ति को भी अगर 4 भैंस, 3 भैंस, 2 भैंस लेनी है तो वो लेकर सांझी पशुशालिका में रखेगा और उनका दूध कॉपोरेटिव फेडरेशन में भरकर वो आगे इसका फायदा ले सकेगा और अपना जीवन यापन कर पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है। राज्य खाद्यान्न उत्पादन में शीर्ष राज्यों में है। राज्य में शिक्षित पंचायतें हैं। हमने राज्य के हर घर में गैस कनेक्शन और शौचालय दिए। 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah On 2024 Elections: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बोले शाह, BJP के लिए कोई चुनौती नहीं

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह करनाल में हरियाणा पुलिस अकादमी में हरियाणा पुलिस को प्रेसिडेंट्स कलर प्रदान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज ही के दिन 2019 में पुलवामा में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे, जब तक भारत की रक्षा का इतिहास लिखा जाएगा तब तक इन शहीदों का नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। मैं शहीद जवानों को नम पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन को आज की जरूरतों और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पेश किया गया है। इस योजना के तहत कांस्टेबल से लेकर डीजीपी तक सभी को तकनीकी शिक्षा दी जाएगी ताकि इसका इस्तेमाल अपराधों को सुलझाने में किया जा सके। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़