केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सूरत में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

Amit Shah
ANI

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को गुजरात के सूरत शहर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय राजसम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अपने दिन भर के सूरत दौरे के दौरान शाह, शहर के पास हजीरा में स्थित कृभको टाउनशिप भी जाएंगे, जहां वह बायो-एथेनॉल संयंत्र की आधारशिला रखेंगे।

सूरत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को गुजरात के सूरत शहर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय राजसम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अपने दिन भर के सूरत दौरे के दौरान शाह, शहर के पास हजीरा में स्थित कृभको टाउनशिप भी जाएंगे, जहां वह बायो-एथेनॉल संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। गृह मंत्री मंगलवार रात सूरत पहुंचे। अखिल भारतीय राजसम्मेलन-2022 बुधवार को हिंदी दिवस के अवसर पर सूरत के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: हिंदी दिवस पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, हिंदी की सरलता, संवेदनशीलता हमेशा लोगों को आकर्षित करती है

शाह ने ट्वीट किया, “राजहिंदी राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है। हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की सखी है। मोदी सरकार हिंदी सहित सभी स्थानीय भाषाओं के समानांतर विकास हेतु प्रतिबद्ध है।” उन्होंने आगे लिखा, “हिंदी के संरक्षण और संवर्धन में योगदान देने वाले महानुभावों को नमन करता हूं। सभी को ‘हिंदी दिवस’ की शुभकामनाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़