पैगंबर विवाद के बीच भारत के दौरे पर आए ईरान के विदेश मंत्री, एस जयशंकर संग होगी मुलाकात
ईरान के विदेश मंत्री डॉ. हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का भारत में गर्मजोशी के साथ स्वागत भी हुआ। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर लिखा, यह यात्रा हमारे गहरे ऐतिहासिक संबंधों और साझेदारी को और बढ़ावा देगी।
भाजपा ने निष्कासित बीजेपी के दो नेताओं की पैगंबर मोहम्मद पर किए कथाकथित विवादित टिप्पणी को लेकर पश्चिम एशियाई देशों की नाराजगी के बीच आज ईरान के विदेश मंत्री होसैन आमिर-अब्दुल्लाहियन भारत पहुंचे। अब्दुल्लाहियन द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। ईरान के विदेश मंत्री डॉ. हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का भारत में गर्मजोशी के साथ स्वागत भी हुआ। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर लिखा, यह यात्रा हमारे गहरे ऐतिहासिक संबंधों और साझेदारी को और बढ़ावा देगी।
इसे भी पढ़ें: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, अर्थव्यवस्था की उत्पादक जरूरतों के लिए पर्याप्त नकदी सुनिश्चित करेंगे
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अब्दुल्लाह के बीच आज दोपहर 1 बजे बातचीत होगी। ईरानी मंत्री नई दिल्ली में अपना कार्यक्रम समाप्त करने के बाद मुंबई और हैदराबाद की यात्रा करेंगे। पैगंबर पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद अरब जगत में इसको लेकर काफी रोष फैल गया था और देखते ही देखते इस विवाद की आगअन्य मुस्लिम-बहुल देशों में फैल गई। इस्लामिक सहयोग संगठन के किसी सदस्य राष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री द्वारा भारत की पहली यात्रा है। भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा और पार्टी के दिल्ली मीडिया सेल के प्रमुख नवीन कुमार जिंदल की टिप्पणी के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय दूतों को तलब करने के दो दिन बाद उनकी यात्रा हुई है।
इसे भी पढ़ें: आईपीएल में भारतीय कप्तानों की सफलता राष्ट्रीय टीम के लिये अच्छी : द्रविड़
सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), इंडोनेशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जॉर्डन, बहरीन, मालदीव, मलेशिया, ओमान, इराक और लीबिया सहित एक दर्जन से अधिक देशों ने टिप्पणियों की निंदा की है। कतर और कुवैत में भारतीय दूतावासों ने आपत्ति का जवाब देते हुए कहा कि "फ्रिंज एलीमेंट द्वारा की गई टिप्पणियां" सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं।
अन्य न्यूज़