Maharashtra में राजनीतिक उठापकट के बीच संजय राउत का दावा, अब कुछ ही दिनों के लिए सीएम हैं एकनाथ शिंदे

Sanjay Raut
ANI
अंकित सिंह । Jul 3 2023 12:32PM

महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापकट के बीच संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र का सीएम बदला जाने वाला है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एकनाथ शिंदे के साथ के 16 विधायक जल्द ही अयोग्य करार दिए जाएंगे।

महाराष्ट्र में राजनीतिक बवाल के पीछे तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गए हैं। इन सब के बीच शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। संजय राउत ने साफ तौर पर कहा है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है। उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। साथ ही साथ यह भी कहा कि शिवसेना से बगावत करने वाले 16 विधायकों को अयोग्य किया जाना निश्चित है। आपको बता दें कि शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उनसे बगावत कर ली है। वह एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस वाली सरकार में शामिल हो गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार का शक्ति प्रदर्शन, 5 को करेंगे बड़ी बैठक, कहा- महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी

संजय राउत का दावा

महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापकट के बीच संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र का सीएम बदला जाने वाला है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एकनाथ शिंदे के साथ के 16 विधायक जल्द ही अयोग्य करार दिए जाएंगे। यही कारण है कि अजित पवार और अन्य को शामिल किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे अब कुछ ही दिनों के लिए सीएम हैं क्योंकि 16 विधायकों का अयोग्य होना तय है। यही कारण है कि अजित पवार और अन्य को शामिल किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को तोड़ रही है लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। महाराष्ट्र में हम एकजुट होकर लड़ेंगे। यह चौंकाने वाली बात है कि पीएम मोदी ने कहा था कि एनसीपी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और अब उन नेताओं ने राजभवन में शपथ ले ली है। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: अब कौन बनेगा नेता विपक्ष, कांग्रेस में कल होगी बैठक

पवार ने क्या कहा

NCP प्रमुख शरद पवार ने इस मौके पर कहा कि आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी। देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को अपनी एक दिखानी होगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर में चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़