30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, दो साल बाद भोलेनाथ के भक्तों को मिली सौगात
जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि, इस साल दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिमालयी गुफा मंदिर की यात्रा 43 दिन लंबी होगी और परंपरा के अनुसार यह रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी।
भोलेनाथ के भक्तों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। दो साल बाद अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून से कोविड -19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के साथ शुरू की जा रही है। जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि, इस साल दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिमालयी गुफा मंदिर की यात्रा 43 दिन लंबी होगी और परंपरा के अनुसार यह रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी।सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आज श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की।
Amaranth Yatra to start from June 30th, 2022, with all covid protocols in place & culminate, as per the tradition, on the day of Raksha Bandhan. The Amarnath Yatra will last for 43 days this year: Office of Lt. Governor of Jammu & Kashmir
— ANI (@ANI) March 27, 2022
43 दिवसीय पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। हमने आगामी यात्रा पर भी विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की है।” आपको बता दें कि, अगस्त में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से पहले 2019 में अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रद्द कर दिया गया था। पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा का आयोजन वर्चुअल ही किया जा रहा है।
अन्य न्यूज़