भारी बारिश के अनुमान के कारण अमरनाथ यात्रा चार अगस्त तक निलंबित
प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में भारी बारिश के कारण बालटाल से पहलगाम तक का रास्ता फिसलन भरा हो गया है तथा आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर बुधवार को यात्रा निलंबित कर दी गई।
श्रीनगर। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बुधवार को बताया कि जम्मू कश्मीर में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के अनुमान के कारण अमरनाथ यात्रा चार अगस्त तक निलंबित रहेगी। एसएएसबी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘खराब मौसम, पत्थरों के गिरने और भूस्खलन के मद्देनजर खासतौर से जम्मू क्षेत्र में यात्रा चार अगस्त 2019 तक निलंबित रहेगी।’’ उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है जिससे जम्मू और श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खासतौर से रामबन और बनिहाल के बीच भूस्खलन हो सकता है और पत्थर गिर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए 4,000 श्रद्धालुओं का 25वां जत्था रवाना
प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में भारी बारिश के कारण बालटाल से पहलगाम तक का रास्ता फिसलन भरा हो गया है तथा आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर बुधवार को यात्रा निलंबित कर दी गई।
Jammu and Kashmir: Amarnath Yatra is suspended from Jammu route today on account of inclement weather. https://t.co/xedPs6zJfP
— ANI (@ANI) July 31, 2019
अन्य न्यूज़