एलायंस एयर की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग, हिमाचल के डिप्टी सीएम समेत 44 यात्री थे सवार

ANI
अभिनय आकाश । Mar 24 2025 3:10PM
यात्रियों को पहले ही इस आपात स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया था, जिससे घटना के दौरान घबराहट से बचने में मदद मिली। खराबी के बाद धर्मशाला जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। यह विमान आमतौर पर दिल्ली-शिमला-धर्मशाला मार्ग पर संचालित होता है।
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा को ले जा रहा विमान शिमला में आपातकालीन लैंडिंग करता है। तकनीकी खराबी के कारण एलायंस एयर को शिमला के जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। 42 सीटों वाले इस विमान को रनवे के बीच में अचानक रुकना पड़ा, क्योंकि पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाए।
इसे भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर को बड़ी राहत मिली, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का BFI को कड़ा निर्देश
यात्रियों को पहले ही इस आपात स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया था, जिससे घटना के दौरान घबराहट से बचने में मदद मिली। खराबी के बाद धर्मशाला जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। यह विमान आमतौर पर दिल्ली-शिमला-धर्मशाला मार्ग पर संचालित होता है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़