भाजपा विधायक का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, रघुवंशी समाज हुआ नाराज़
मोहन बघेल । Apr 14 2021 10:37PM
इस टिप्पणी को लेकर जिले का रघुवंशी समाज भी खासा नाराज हो गया है। हालांकि बाद में एक बयान जारी कर विधायक ने अपने ऑडियो से छेड़छाड़ की बात कहते हुए हमेशा ही रघुवंशी समाज का सम्मान करने की बात कही है।
गुना। मध्य प्रदेश में गुना विधायक गोपीलाल जाटव और जिले के आरोन क्षेत्र निवासी भाजपा नेता मुनेश रघुवंशी का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर जमतकर वायरल हो रहा है। इस कथित वायरल ऑडियो में गुना विधायक भाजपा नेता को उसकी औकात बता रहे हैं। साथ ही उसे जड़ से मिटाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का शिवराज सरकार पर निशाना,कहा- ज्वालामुखी फटेगा एक दिन
दरअसल सोशल मीडिया में एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है।इस ऑडियो में पूर्व मंत्री व वर्तमान गुना विधायक गोपीलाल जाटव की आवाज बताई जा रही है। वायरल ऑडियो में विधायक गोपीलाल जाटव एक भाजपा नेता को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में विधायक भाजपा नेता से कह रहे हैं कि तुम्हें तुम्हारी औकात याद दिला दूंगा। वायरल ऑडियो से यह समझ आ रहा है कि किसी दुकान के खुलने को लेकर बातचीत हो रही है। विधायक कह रहे हैं कि मुझे मिट्टी और कूड़े की तरह मत समझना। हम संबंध निभा रहे हैं, की संबंध है।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रद्द किया दमोह का चुनावी दौरा, जनता से की अपील
इसके अलावा विधायक गोपीलाल जाटव पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह रघुवंशी पर भी टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं। इस टिप्पणी को लेकर जिले का रघुवंशी समाज भी खासा नाराज हो गया है। हालांकि बाद में एक बयान जारी कर विधायक ने अपने ऑडियो से छेड़छाड़ की बात कहते हुए हमेशा ही रघुवंशी समाज का सम्मान करने की बात कही है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़