राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का शिवराज सरकार पर निशाना,कहा- ज्वालामुखी फटेगा एक दिन

Vivek Tankha
दिनेश शुक्ल । Apr 14 2021 10:12PM

अपने ट्वीट में तन्खा ने लिखा है कि यह सच तो मैं कई दिनों से बोल रहा। मप्र सरकार नहीं समझ पा रही की सच दिखता है। छुपाने से जनता जनार्दन का ही नुक़सान। अफ़सरों का यह पुराना तरीक़ा अपनी नाकामयाबी छुपाने का। ज्वाला मुखी फटेगा एक दिन।

जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से खराब हो रहे हालात को लेकर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। विवेक तन्खा ने कोरोना मौतों पर ट्वीट कर सरकार के आंकड़ेबाजी का सच जनता के सामने रखा है। दरअसल कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भोपाल के भदभदा श्मशान घाट के फोटो ट्वीट किए हैं। अपने ट्वीट में तन्खा ने लिखा है कि यह सच तो मैं कई दिनों से बोल रहा। मप्र सरकार नहीं समझ पा रही की सच दिखता है। छुपाने से जनता जनार्दन का ही नुक़सान। अफ़सरों का यह पुराना तरीक़ा अपनी नाकामयाबी छुपाने का। ज्वाला मुखी फटेगा एक दिन।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रद्द किया दमोह का चुनावी दौरा, जनता से की अपील

उन्होंने एक अन्य अखबार का शोक संदेश वाला पेज शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा ‘इंदौर अख़बार का obituary page। क्या प्रशासन इन मौतों से भी इनकार करेगा। बहुत दुखद। शमशान और क़ब्रिस्तान तो कम पड़ ही गए, अब अख़बार का पन्ना भी कम पड़ रहा है !! स्वयं बचिए और अपनों को बचाइये। मंगलवार को एक दैनिक समाचार पत्र ने 84 कोरोना मौतों को लेकर अपने फ्रंट पेज पर भोपाल गैस त्रासदी की याद दिलाते हुए 19 84 लिखकर हेडलाईन दी थी।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़