कांग्रेस के बाद JDS के सभी मंत्रियों ने भी दिया इस्तीफा, कुमारस्वामी बोले- सरकार स्थिर

all-the-ministers-of-the-jds-after-the-congress-also-resigned-kumaraswamy-said-the-government-is-stable
अंकित सिंह । Jul 8 2019 3:27PM

आज ही विधायकों के एक-एक कर छोड़कर जाने के बाद कांग्रेस के 22 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूबे के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता परमेश्वर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पिछले दो दिनों से जारी कर्नाटक के सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने चुप्पी तोड़ी है। कुमारस्वामी ने कहा कि हम मामले को बहुत जल्द सुलझा लेंगे और सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के बारे में किसी प्रकार की चिंता नहीं करता। उधर कर्नाटक CMO ने जानकारी देते हुए कहा है कि कांग्रेस के तरह ही JDS के भी सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।  CMO ने कहा कि सरकार का फिर से गठन किया जाएगा। 

बता दें कि आज ही विधायकों के एक-एक कर छोड़कर जाने के बाद कांग्रेस के 22 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूबे के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता परमेश्वर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से समर्थन वापस ले ली थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़