कांग्रेस के बाद JDS के सभी मंत्रियों ने भी दिया इस्तीफा, कुमारस्वामी बोले- सरकार स्थिर
आज ही विधायकों के एक-एक कर छोड़कर जाने के बाद कांग्रेस के 22 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूबे के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता परमेश्वर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
पिछले दो दिनों से जारी कर्नाटक के सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने चुप्पी तोड़ी है। कुमारस्वामी ने कहा कि हम मामले को बहुत जल्द सुलझा लेंगे और सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के बारे में किसी प्रकार की चिंता नहीं करता। उधर कर्नाटक CMO ने जानकारी देते हुए कहा है कि कांग्रेस के तरह ही JDS के भी सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। CMO ने कहा कि सरकार का फिर से गठन किया जाएगा।
#Karnataka Chief Minister and JD(S) leader HD Kumaraswamy: I don't have any kind of anxiety about the present political development. I don't want to discuss anything about politics. pic.twitter.com/qsidfRD5Cg
— ANI (@ANI) July 8, 2019
बता दें कि आज ही विधायकों के एक-एक कर छोड़कर जाने के बाद कांग्रेस के 22 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूबे के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता परमेश्वर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से समर्थन वापस ले ली थी।
Karnataka CMO: All JD(S) minsters have resigned, like the 21 Congress ministers who had resigned, Cabinet will be restructured soon. pic.twitter.com/kiKUzGrbjL
— ANI (@ANI) July 8, 2019
अन्य न्यूज़