दिल्ली हाई कोर्ट की सभी पीठ शुक्रवार से वीडियो कॉफ्रेन्सिग के जरिए करेंगी सुनवाई

delhi high court

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मनोज जैन के कार्यालय से जारी नोट के अनुसार सभी पीठ सभी कार्य दिवसों के दौरान रोजाना बैठेंगी।

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार से अब उसकी सारी पीठ वीडियो कॉफ्रेन्सिग के माध्यम से महत्वपूर्ण मामलों की रोजाना सुनवाई करेंगी। कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन के दौरान उच्च न्यायालय और निचली अदालतों ने 24 मार्च से 19 मई की अवधि में 20,726 महत्वपूर्ण मामलों की वीडियो कॉफ्रेन्सिग के माध्यम से सुनवाई की है। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और अन्य न्यायाधीशों की नयी पहल के तहत 22 मई, 2020 से सारी खंडपीठ और एकल पीठ अदालत का सामान्य कामकाज निलंबित रहने के दौरान वीडियो कांफ्रेन्सिग के जरिये से हर तरह के महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करेंगी। 

इसे भी पढ़ें: मेट्रो सेवाएं बहाल करने का आदेश देने से दिल्ली हाईकोर्ट ने किया इनकार 

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मनोज जैन के कार्यालय से जारी नोट के अनुसार सभी पीठ सभी कार्य दिवसों के दौरान रोजाना बैठेंगी। अभी तक, उच्च न्यायालय की खंडपीठ और 10 एकल न्यायाधीशों की पीठ महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करती थीं लेकिन इसके लिये न्यायाधीश बारी बारी से पीठ में बैठते थे। इस समय, अदालत में सात खंडपीठ और 19 एकल न्यायाधीश की पीठ हैं। इस नोट के अनुसार आवश्यक मामलों को सूचीबद्ध करने के लिये वेबलिंक के माध्यम से संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष इसके उललेख की वर्तमान प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़