अल्का लांबा ने लोगों से पूछा, क्या उन्हें AAP से इस्तीफा देना चाहिये?
चांदनी चौक के विधायक अल्का ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बार-बार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है और वह इस बारे में लोगों से राय लेना चाह रही थीं।
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नाराज विधायक अलका लांबा ने बुधवार को जामा मस्जिद के बाहर के लोगों से पूछा कि क्या उन्हें आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि पार्टी के लोग उनके इस्तीफे की बार-बार मांग कर रहे हैं।
मेरी विधानसभा काँग्रेस का गढ़ रही है,3बार AAP इस गढ़ को तोड़ने में नाकाम रही,
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 3, 2019
मैंने इसे तोड़ा।
आज आप काँग्रेस से गठबंधन चाहते हैं,
उसे बुरा-भला भी कह रहे हैं,
आज आप के कहने पर काँग्रेस के खिलाफ़ बोलूं और कल गठबंधन होने पर उनके लिये वोट माँगूँ ?
पहले AAP तय तो कर ले चाहती क्या है. https://t.co/yBQkvAbwwK
आप विधायक सौरभ भारद्वाज सौरभ ने उन्हें पार्टी से इस्तीफा देने का ताना दिया था। चांदनी चौक के विधायक अल्का ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बार-बार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है और वह इस बारे में लोगों से राय लेना चाह रही थीं।
लांबा ने कहा मैं बीजेपी के खिलाफ लड़ रही हूं लेकिन कुछ लोग मेरे खिलाफ लड़ रहे हैं। मेरी पार्टी के लोग मुझसे बार-बार इस्तीफा देने के लिए कह रहे हैं। मैं जानना चाहती हूं कि मेरीगलती क्या है। मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए? मैं चाहती हूं कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र चांदनी चौक के लोग तय करें कि मुझे आप से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने का एक ही रास्ता है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हाथ मिला लें।
अन्य न्यूज़