अखिलेश के 'भाजपा की वैक्सीन' नहीं लगवाने वाले बयान को अनुराग ठाकुर ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कही यह अहम बात

Anurag Thakur

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि उनका बयान यह दर्शाता है कि वह राजनीति से ऊपर का कुछ नहीं सोच सकते हैं।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा वाले बयान पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि एक युवा नेता कोरोना वैक्सीन को एक राजनीतिक पार्टी के साथ जोड़े। समाचार एजेंसी के साथ बातचीच में अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि उनका बयान यह दर्शाता है कि वह राजनीति से ऊपर का कुछ नहीं सोच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का ऐलान, उत्तर प्रदेश में मकर संक्राति तक कोरोना का टीका उपलब्ध करवाएगी सरकार 

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने कहा था कि वह भाजपा की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे और उनकी सरकार आने पर सभी का मुफ्त में वैक्सीनेशन होगा। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था कि मैं तो अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, मैंने अपनी बात कह दी। वह भी भाजपा लगाएगी, उसका भरोसा करूं मैं। अरे जाओ भई, अपनी सरकार आएगी तो सबको मुफ्त में वैक्सीन लगेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़