अखिलेश के 'भाजपा की वैक्सीन' नहीं लगवाने वाले बयान को अनुराग ठाकुर ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कही यह अहम बात
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि उनका बयान यह दर्शाता है कि वह राजनीति से ऊपर का कुछ नहीं सोच सकते हैं।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा वाले बयान पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि एक युवा नेता कोरोना वैक्सीन को एक राजनीतिक पार्टी के साथ जोड़े। समाचार एजेंसी के साथ बातचीच में अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि उनका बयान यह दर्शाता है कि वह राजनीति से ऊपर का कुछ नहीं सोच सकते हैं।
Akhilesh Yadav's statement that he 'won't get vaccinated as it's a BJP vaccine' is very unfortunate...What can be more unfortunate than a young leader linking #COVID19 vaccine with a political party. It shows Akhilesh Yadav can't think above politics: Anurag Thakur, MoS Finance https://t.co/dyQToL2kVk pic.twitter.com/OBvUEXcGy0
— ANI UP (@ANINewsUP) January 2, 2021
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का ऐलान, उत्तर प्रदेश में मकर संक्राति तक कोरोना का टीका उपलब्ध करवाएगी सरकार
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने कहा था कि वह भाजपा की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे और उनकी सरकार आने पर सभी का मुफ्त में वैक्सीनेशन होगा। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था कि मैं तो अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, मैंने अपनी बात कह दी। वह भी भाजपा लगाएगी, उसका भरोसा करूं मैं। अरे जाओ भई, अपनी सरकार आएगी तो सबको मुफ्त में वैक्सीन लगेगी।
I am not going to get vaccinated for now. How can I trust BJP's vaccine, when our government will be formed everyone will get free vaccine. We cannot take BJP's vaccine: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav#COVID19 pic.twitter.com/qnmGENzUBH
— ANI UP (@ANINewsUP) January 2, 2021
अन्य न्यूज़