अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को बताया प्रधान बंदी

akhilesh-yadav-termed-pm-modi-as-pradhan-bandi

अखिलेश ने कहा कि देश में नोटबंदी, प्रदेश में कामबंदी, कन्नौज में बनते हुए पर्फ़्यूम पार्क व आलू की मंडी की बंदी और लैंड करते समय आँख की बंदी जिससे कि कहीं 'एक्सप्रेस वे' न दिख जाए।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें  प्रधान बंदी  बताया और कहा कि देश में ‘नोटबंदी’ और प्रदेश में ‘कामबंदी’ हो गयी है। अखिलेश ने मोदी की कन्नौज रैली के बारे में टिप्पणी की करते हुए ट्वीट किया,  पता चला क्या, प्रधान बंदी जी कन्नौज आ रहे हैं ? 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा- पहले चाय वाला बनकर आये थे अब चौकीदार

उन्होंने कहा,  देश में नोटबंदी, प्रदेश में कामबंदी, कन्नौज में बनते हुए पर्फ़्यूम पार्क व आलू की मंडी की बंदी और लैंड करते समय आँख की बंदी जिससे कि कहीं ‘एक्सप्रेस वे’ न दिख जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़