कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश ने दिया बयान, उमर अब्दुल्ला बोले- टीका का संबंध पार्टी से नहीं मानवता से है
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे खुशी-खुशी कोरोना का टीका लगवाएंगे। दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी का कोरोना टीका नहीं लगवायेंगे और उनकी सरकार आने पर सभी को नि:शुल्क टीका लगेगा।
कोई भी करता हो इंतजार कोरोना की दवाई के आने का, करता हो कोई इंतजार कोरोना का टीका लगाने का या फिर करता हो कोई इंतजार कोरोना को जड़ से खत्म कराने का। अखिलेश यादव और उनके दल के लोग कोरोना का टीका नहीं लगाएंगे। लेकिन अखिलेश के बयान के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोरोना के टीके को लेकर बड़ा बयान दिया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे खुशी-खुशी कोरोना का टीका लगवाएंगे। दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी का कोरोना टीका नहीं लगवायेंगे और उनकी सरकार आने पर सभी को नि:शुल्क टीका लगेगा। यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मैं तो नहीं लगवाऊंगा अभी टीका, मैंने अपनी बात कह दी। वह भी भाजपा लगायेगी, उसका भरोसा करूं मैं। अरे जाओ भई, अपनी सरकार आयेगी तो सबको फ्री वैक्सीन लगेगी। हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते।
I am not going to get vaccinated for now. How can I trust BJP's vaccine, when our government will be formed everyone will get free vaccine. We cannot take BJP's vaccine: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav#COVID19 pic.twitter.com/qnmGENzUBH
— ANI UP (@ANINewsUP) January 2, 2021
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 728 ताजा मामले, आठ और मरीजों ने तोड़ा दम
उमर अब्दुल्ला खुशी से लगवाएंगें टीका
मैं किसी और के बारे में जानता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं आस्तीन ऊपर कर कोविड वैक्सीन लगवाऊंगा। ये वायरस बहुत हानिकारक है। यदि एक टीका तमाम तरह के उथल-पुथल के बाद सामान्य स्थिति लाने में मदद करता है तो मुझे भी शामिल करें। अब्दुल्ला ने कहा कि जितने ज्यादा लोग टीका लगवाएंगे, देश और अर्थव्यवस्था के लिये उतना ही बेहतर होगा। उन्होंने ट्वीट किया, कोई भी टीका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता। उनका संबंध मानवता से है। संवेदनशील लोगों को जितना जल्दी टीका लगाया जाए,उतना बेहतर होगा।
The more people that get vaccinated the better it will be for the country & the economy. No vaccine belongs to any political party, they belong to humanity & the sooner we get vulnerable people vaccinated the better.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 2, 2021
अन्य न्यूज़