केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज पर अखिलेश का सवाल, ग़रीबों को क्या मिला
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 6 2020 3:16PM
सरकार बस इतना बता दे कि 20 लाख करोड़ के तथाकथित ‘महापैकेज’ में कितना ग़रीब के लिए है कितना किसान, दिहाड़ी-प्रवासी मज़दूर, छोटे व्यापारी, खुदरा कारोबारी, रेहड़ी-ठेले-पटरीवाले और अन्य मजबूरों के लिए है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज पर केंद्र सरकार पर शनिवार को निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने बीस लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।
यादव ने ट्वीट किया,‘‘ सरकार बस इतना बता दे कि 20 लाख करोड़ के तथाकथित ‘महापैकेज’ में कितना ग़रीब के लिए है कितना किसान, दिहाड़ी-प्रवासी मज़दूर, छोटे व्यापारी, खुदरा कारोबारी, रेहड़ी-ठेले-पटरीवाले और अन्य मजबूरों के लिए है। समाज को बाँटने में माहिर लोग कृपया करके इस आर्थिक बटवारे का हिसाब भी दे दें।’’सरकार बस इतना बता दे कि 20 लाख करोड़ के तथाकथित ‘महापैकेज’ में कितना ग़रीब के लिए है कितना किसान, दिहाड़ी-प्रवासी मज़दूर, छोटे व्यापारी, खुदरा कारोबारी, रेड़ी-ठेले-पटरीवाले व अन्य मजबूरों के लिए है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 6, 2020
समाज को बाँटने मे माहिर लोग कृपया करके इस आर्थिक बँटवारे का हिसाब भी दे दें. pic.twitter.com/UTsHFcetFf
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़